‘मैंने प्यार किया’ हिट होने के बावजूद बेरोजगार हो गए थे सलमान खान, बोले - सारा क्रेडिट लेकर भाग गई थी भाग्यश्री

By: Pinki Sat, 16 Oct 2021 11:21:51

‘मैंने प्यार किया’ हिट होने के बावजूद बेरोजगार हो गए थे सलमान खान, बोले - सारा क्रेडिट लेकर भाग गई थी भाग्यश्री

फिल्म 'मैंने प्यार किया' वर्ष 1989 में रिलीज हुई एक बॉलीवुड म्यूजिकल रोमांस ड्रामा है, जिसका निर्देशन सूरज आर बडजात्या ने किया है। सूरज के निर्देशन में बनी उनकी पहली फिल्म थी। फिल्म में अमीर लड़का और गरीब लड़की की प्रेम को दिखा गया था। जिसमें प्रेम (सलमान खान) और सुमन (भाग्यश्री) प्यार में पड़ जाते हैं। हालांकि परिवार इनके प्यार के खिलाफ था। सलमान खान, भाग्यश्री के अलावा एक्टर आलोक नाथ, राजीव वर्मा ,रीमा लागू, आदि मुख्य भूमिका में नजर आये। फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों ने समान रूप से पसंद दिया और यह उस दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। हालाकि, 'मैंने प्यार किया' रिलीज होने के बाद सलमान को फिल्मों की कमी का सामना करना पड़ा। वह एक्ट्रेस भाग्यश्री की वजह से बेरोजगारी का सामना करना पड़ा था। हालांकि उनके कुछ दिनों बाद वह अपने पिता सलीम खान के पहल से वह इस मुसीबत से उबर पाए थे। ये बातें सलमान खान ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया। हालांकि ये इंटरव्यू उनका एक थ्रोबैक है।

सलमान खाने ने अपने बेरोजगार होने की बातें न्यूज शो 'आप की अदालत' में खुलासा करते हुए कहा था कि उनकी को-स्टार भाग्यश्री ने शादी कर ली, फिल्में छोड़ दीं और फिल्म का सारा श्रेय लेकर चले गईं।

सलमान ने कहा था- 'मैंने प्यार किया' रिलीज होने के बाद चार या पांच महीने तक मुझे कोई काम नहीं मिला। मैंने सोचा। मुझे कोई काम भी नहीं मिलेगा क्योंकि भाग्यश्री ने फैसला किया कि वह शादी कर लेंगी और फिल्में छोड़ देंगी। और उन्होंने जाके शादी कर ली और पूरा क्रेडिट, जो क्रेडिट होता है फिल्म का, वो लेके भाग गईं। इंडस्ट्री के सभी लोगों ने सोचा कि यह काम करने का मुख्य कारण है और मैं बस वहीं था।

पिता सलीम खान ने जीपी सिप्पी संग किया था पहल

सलमान खान ने आगे ये भी कहा था कि काम नहीं मिलने के बाद उनके पिता सलीम खान ने हस्तक्षेप किया और डायरेक्टर जीपी सिप्पी से यह घोषणा करने को कहा कि उन्होंने सलमान को एक प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है। जब एक बिजनेस मैगजीन में यह घोषणा की गई, तो डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फिल्मों का ऑफर लेकर सलमान के पास पहुंचे, उनमें से एक रमेश तौरानी थे। सलमान ने यह भी कहा कि फिल्म मैंने प्यार किया के लिए उन्हें 31,000 रुपये फीस मिली थी, जिसे बाद में उनकी मेहनत को देखते हुए बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया गया था।

Salman Khan,maine pyar kiya,bhagyashree,bollywood news,salman khan news,entertainment ,सलमान खान की ताजा खबरें हिंदी में

सलमान खान नही पीयूष मिश्रा थे पहली पसंद

आपको बता दे, ‘मैंने प्यार किया’ फिल्म में सूरज बड़जात्या की पहली पसंद सलमान खान नहीं थे। सलमान से पहले यह फिल्म पीयूष मिश्रा को ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया था। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से ग्रेजुएट एक्टर, म्यूजिक डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर, लिरिस्ट, सिंगर पीयूष ने एक बार खुद बताया था कि मुझे नहीं पता कि मैंने ये फिल्म क्यों नहीं साइन की। एक्ट्रेस भाग्यश्री का सेलेक्शन हो गया था, सिर्फ लीड एक्टर फाइनल करना था। बड़जात्या मुझे ‘मैंने प्यार किया’ से लॉन्च करना चाहते थे। मैं उन दिनों हैंडसम दिखता था। इस ऑफर को ठुकारने की वजह वास्तव में मुझे समझ नहीं आता है। कुछ लोगों ने कहा कि थियेटर मोह की वजह से ऐसा किया, लेकिन ये सच नहीं है’।

ये भी पढ़े :

# राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ शर्लिन चोपड़ा ने दर्ज कराई FIR, लगाए गंभीर आरोप

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com