- Hindi News/
- Entertainment/
- Entertainment Bollywood News Actor Vicky Kauhal Gift Himself Jaguar Land Rover 173351
विक्की कौशल ने खुद को गिफ्ट की यह लग्जरी कार, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा खास कैप्शन
By: Pinki Sun, 04 July 2021 3:25 PM
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने खुद को रेंज रोवर गिफ्ट की है। इस बात की जानकारी एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को दी है। विक्की ने गाड़ी के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'वेलकम होम बडी!' इसके साथ उन्होंने नवनीत मोटर्स, मुंबई को अद्भुत अनुभव के लिए थैंक्यू कहा।
कैजुअल अवतार में दिखे विकी
पिक्चर में विकी कार के साथ कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं और मुस्कुरा रहे हैं। वह हमेशा की तरह कैजुअल अवतार में काफी कूल दिख रहे हैं। अभिनेता की पोस्ट को इंस्टाग्राम पर आए हुए अभी कुछ ही घंटे हुए लेकिन पोस्ट को अब तक साढे 4 लाख से ज्यादा लोग इसको लाइक कर चुके हैं। साथ ही कई बॉलीवुड कलाकार सोफी चौधरी, जयदीप अहलावत, सयानी, अमृता खानविलकर, मुकेश छाबड़ा, निमरत कौर, गजराज राव ने कमेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। विकी कोविड-19 से उबरने के बाद जिम में काफी पसीना बहा रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया था।
विक्की के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं। सभी विक्की को इस बड़ी उपलब्धि के लिए थैंक्यू कह रहे हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो विकी ऐक्ट्रेस कटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे के घर के बाहर नजर आते हैं। हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने रिलेशन की खबरों को एक्सेप्ट नहीं किया है।
अश्वत्थामा बनेंगे विक्की कौशल
विक्की की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह इन दिनों फिल्म अश्वत्थामा की तैयारी में लगे हैं। महाभारत में अश्वत्थामा, गुरु द्रोणाचार्य के बेटे होते हैं जो कौरवों की तरफ से कुरुक्षेत्र में लड़ते हैं। अपने किरदार के लिए विक्की को काफी वजन बढ़ाना है और साथ ही उनकी हॉर्स राइडिंद और मार्शल आर्ट्स की तैयारी चलेगी। फिल्म के लिए वह और डायरेक्टर आदित्य धर काफी मेहनत कर रहे हैं। हाल ही में विक्की ने अपनी एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें किरदार के हिसाब से अपने लुक को तैयार करने के लिए प्रोस्थेटिक में ढके नजर आ रहे थे।
इस फोटो को शेयर करते हुए विक्की ने लिखा था, जब डायरेक्टर आपको फिल्म में कास्ट करने के लिए सीरियस होता है। अमर होने की तैयारी चल रही है। बता दें कि आदित्य और विक्की फिल्म उरी में साथ काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़े :
# Indian Idol-12 : कंटेस्टेंट्स की तारीफ के लिए किसी पर दबाव नहीं! आदित्य ने ये बातें भी की शेयर
# कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यनाराण की कथा’ का बदलेगा नाम, डायरेक्टर समीर ने बताया यह कारण