जैकलीन पर भडक़े एन.चन्द्रा, देंगे कानूनी नोटिस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

By: Geeta Thu, 22 Mar 2018 2:02:04

जैकलीन पर भडक़े एन.चन्द्रा, देंगे कानूनी नोटिस, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

दो दिन पहले ही ‘बागी 2’ का चौथा गाना ‘एक दो तीन‘ रिलीज हुआ है। यह गाना 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेजाब’ में माधुरी दीक्षित पर फिल्माए गए गाने ‘एक दो तीन’ का ही रीक्रिएटेड वर्जन है। इस सुपरहिट गाने के रीक्रिएटेड वर्जन को देखने के लिए सभी उत्सुक थे, लेकिन इसके रिलीज होते ही सभी के हाथ निराशा ही लगी, हालांकि इस गाने को 2 दिन में ही 22 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है। अब ऐसी खबर सामने आ रही है जिसे देखकर कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में ‘बागी 2’ का यह गाना मुसीबत में फंस सकता है।

bollywood,jacqueline fernandez,tezaab,ek do teen,n chandra,legal action,baaghi 2,baaghi 2 movie,download baaghi 2 ,बॉलीवुड,बागी 2,तेजाब,जैकलिन फर्नांडीज,एक दो तीन,एन.चन्द्रा,कानूनी नोटिस

दरअसल फिल्म ‘तेजाब’ के निर्देशक एन. चंद्रा ‘एक दो तीन’ के रीक्रिएटेड वर्जन को देखकर भडक़ उठे हैं और उन्होंने ‘बागी 2’ के निर्माताओं पर कानूनी एक्शन लेने की बात कही है। एन चंद्रा ने कहा है कि, ‘मैं गाने के नए रूप को देखकर हैरान हूं। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिर उन्होंने इस गाने के साथ क्या कर डाला है। यह तो मूर्खता की पराकाष्ठा है कि इस गाने के रीमेक को बनाया गया है। यह इमेजिनेशन से परे है कि माधुरी के गाने को जैकलीन ने किया है। यह तो एक तरह से ऐसा हो गया है कि आप सेंट्रल पार्क से बॉटेनिकल गार्डन चले गए है। माधुरी ने एक दो तीन को काफी ग्रेस और इनोसेंस के साथ किया था लेकिन यह तो (रीमेक वर्जन) सेक्स एक्ट है।’

bollywood,jacqueline fernandez,tezaab,ek do teen,n chandra,legal action,baaghi 2,baaghi 2 movie,download baaghi 2 ,बॉलीवुड,बागी 2,तेजाब,जैकलिन फर्नांडीज,एक दो तीन,एन.चन्द्रा,कानूनी नोटिस

माधुरी पर फिल्माए गए गाने को मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था और खबरों की माने तो हाल ही में वह एन चंद्रा से भी मिली है। सरोज भी गाने की रीमेक में जिस तरह की परफॉर्मेंस दी गई है, उसे देखकर नाराज है और जल्द ही वह एन. चंद्रा के साथ मिलकर कानूनी कार्यवाही करेंगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi
|

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2023 lifeberrys.com