आंखों से दूर करना चाहते हैं डार्क सर्कल, इन तरीकों से करें गुलाब जल का इस्तेमाल

By: Neha Tue, 31 Jan 2023 1:29:57

आंखों से दूर करना चाहते हैं डार्क सर्कल, इन तरीकों से करें गुलाब जल का इस्तेमाल

चेहरे का आकर्षण बढ़ाने के लिए महिलाएं अपनी स्किन पर कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन यह आकर्षण तब घटने लगता हैं जब आंखों के नीचे डार्क सर्कल आने लगते हैं। आज के समय में नींद पूरी न होना, पोषक तत्वों की कमी, बहुत ज्यादा तनाव या लंबे समय तक लैपटॉप पर ज्यादा समय बिताना डार्क सर्कल का कारण हो सकता हैं। ऐसे में इन डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए आपको अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव लाते हुए कई तरीकों को अपनाने की जरूरत होती हैं। इसमें आपकी मदद कर सकता हैं गुलाब जल। इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन डी, विटामिन ई, जिंक, सिट्रिक एसिड, मैलिक एसिड जैसे कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो स्किन को फायदा पहुंचाते हुए डार्क सर्कल से छुटकारा दिलाते हैं। आइये जानते हैं कैसे करें गुलाब जल का इस्तेमाल...

want to remove dark circles from eyes use rose water in these ways,beauty tips,beauty hacks

कैसे करें गुलाब जल का इस्तेमाल

गुलाब जल में कॉटन बॉल्स 2-3 मिनट तक डालकर छोड़ दें। फिर उसे डार्क सर्कल पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें और सादे पानी से अच्छी तरह धो लें। इस विधि को रोजाना अपने डार्क सर्कल पर अप्लाई करें।

want to remove dark circles from eyes use rose water in these ways,beauty tips,beauty hacks

गुलाब जल और दूध

आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स को हटाने के लिए आप गुलाब जल और दूध लगा सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच ठंडा दूध लें। इसमें 2 चम्मच गुलाब जल मिला लें। अब इसे आंखों के नीचे लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें। दूध एक नैचुरल टोनर है। दूध में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो स्किन की रंगत को लाइट करने में मदद करता है। वहीं, गुलाब जल त्वचा को ठंडक पहुंचाता है और स्किन की सूजन को भी कम करता है। गुलाब जल और दूध का कॉम्बिनेशन कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल को छूमंतर कर सकता है।

want to remove dark circles from eyes use rose water in these ways,beauty tips,beauty hacks

गुलाब जल और हल्दी

फेस में से डार्क सर्कल की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो आधा चम्मच हल्दी लें, उसमें एक चम्मच गुलाबजल को मिला लें और इसे रात में सोने से पहले आंखों के नीचे लगा लें। इस बात को ध्यान में रखें कि ये पेस्ट ज्यादा आंखों के अंदर न जाए और दूसरे दिन इस पेस्ट को वार्म वाटर से वाश कर लें।

want to remove dark circles from eyes use rose water in these ways,beauty tips,beauty hacks

गुलाब जल और बादाम का तेल

बादाम का तेल पोषक तत्वों से भरपूर होता है। इसमें विटामिन ई, विटामिन के, एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इंफ्लेमेटरी और मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं। यह न सिर्फ त्वचा को मुलायम बनाता है, बल्कि त्वचा की रंगत में सुधार करने में भी मदद करता है। गुलाब जल और बादाम का तेल मिक्स करके लगाने से डार्क सर्कल्स की समस्या आसानी से दूर हो सकती है। इसके लिए एक चम्मच गुलाब जल में कुछ बूंदें बादाम के तेल की मिलाएं। इसे आंखों के नीचे लगाएं और 20 मिनट बाद पानी से धो लें। कुछ दिनों तक इसका इस्तेमाल करने से आपको फर्क नजर आने लगेगा।

want to remove dark circles from eyes use rose water in these ways,beauty tips,beauty hacks

गुलाब जल और खीरा

1 चम्मच गुलाब जल और 2 खीरा के स्लाइस लें। अब गुलाब जल को अच्छी तरह डार्क सर्कल पर लगा लें और आंखों पर खीरा रख लें। इसे 30-40 मिनट तक छोड़ दें और फिर पानी से साफ कर लें। जब तक डार्क सर्कल कम ना हो जाएं तब तक इस प्रक्रिया को दोहराएं।

want to remove dark circles from eyes use rose water in these ways,beauty tips,beauty hacks

गुलाब जल और एलोवेरा

गुलाब जल और एलोवेरा को मिक्स करके लगाने से डार्क सर्कल्स कम हो सकते हैं। एलोवेरा में मॉइस्चराइजिंग और हीलिंग गुण होते हैं। यह त्वचा को पोषण देता है और स्किन के कालेपन को भी कम करता है। इसके लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल में एक चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इन दोनों को अच्छी तरह मिक्स करके डार्क सर्कल्स पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। कुछ दिनों तक रोजाना ऐसा करने से आंखों के काले घेरे कम होने लगेंगे।

want to remove dark circles from eyes use rose water in these ways,beauty tips,beauty hacks

गुलाब जल और चंदन पाउडर

गुलाब जल और चंदन पाउडर, दोनों ही त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए आप इन दोनों को एक साथ मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें एक चम्मच गुलाब जल मिला लें। अब इसे मिक्स करके डार्क सर्कल्स पर लगाएं। 15-20 मिनट बाद पानी से धो लें। चंदन पाउडर और गुलाब जल आंखों के नीचे की स्किन को हाइड्रेट करते हैं। इससे आंखों के नीचे का कालापन दूर होगा और त्वचा चमकदार बनेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com