बालों की खूबसूरती और मजबूती के लिए आजमाए ये 7 होममेड हेयर पैक

By: Ankur Tue, 19 Oct 2021 7:07:47

बालों की खूबसूरती और मजबूती के लिए आजमाए ये 7 होममेड हेयर पैक

चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में बालों का अहम रोल होता है और इसके लिए बालों की खूबसूरती बनाए रखना जरूरी होता हैं। लेकिन आजकल स्‍ट्रेस, प्रदूषण, गलत खान पान और खराब लाइफस्‍टाइल की वजह से बालों को बहुत नुकसान होने लगा हैं एवं बालों से जुड़ी कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। बालों की अच्छी सेहत के लिए वैसे तो बाजार में तरह तरह के तेल और हेयर मास्‍क उपलब्‍ध हैं, लेकिन ये उतने असरदार नहीं हैं जितने प्राकृतिक तरीके। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ होममेड हेयर पैक लेकर आए हैं जो बालों की खूबसूरती और मजबूती के लिए लाभदायक होंगे।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,homemade hair mask

आंवला-मेथी पैक

आधा कप दही में 2 टेबलस्पून मेथी, थोड़े-से करीपत्ते और 2 आंवला डालकर रातभर भिगोएं। सुबह इसे पीसकर पेस्ट बनाएं और बालों पर लगाएं। 1-2 घंटे के बाद शैम्पू कर लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,homemade hair mask

एलोवीरा-कर्ड पैक

1 कप खट्टा दही, 2 टेबलस्पून एलोवीरा जेल, 1 टीस्पून विटामिन ई ऑयल और 1 नींबू का रस, इन सभी को मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे 1 घंटे तक बालों में लगाकर रखें। फिर शैम्पू से बाल धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,homemade hair mask

हिना-शिकाकाई पैक

10 ग्राम मेहंदी, 5 ग्राम शिकाकाई, 5 ग्राम आंवला, 5 ग्राम ब्राह्मी, 2 ग्राम मुल्तानी मिट्टी, 2 ग्राम कॉफी पाउडर, थोड़ी-सी आंबा हल्दी, 5 टीस्पून भृंगराज पाउडर, दही, अंडा, इन सभी को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस हेयर पैक को बालों में लगाएं। दो घंटे बाद बाल धोकर शैम्पू कर लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,homemade hair mask

हिना-कर्ड पैक

1 कप मेहंदी पाउडर, 1 कप दही, 1 टेबलस्पून रीठा पाउडर, 1 टेबलस्पून आंवला, कपूरकाची, नीम पाउडर, संतरा पाउडर, मेथी पाउडर, हरड़ पाउडर, बहेड़ा पाउडर सभी 1-1 टेबलस्पून, 1 नींबू का रस, इन को मिलाएं और ज़रूरत के अनुसार पानी डालकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों में लगाएं और 30 मिनट बाद धो दें।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,homemade hair mask

बनाना पैक

1-2 केला (बालों की लंबाई के अनुसार) को अच्छी तरह मैश कर लें। इसमें कुछ बूंदें ऑलिव ऑयल मिलाएं। बालों को पहले गीला करें, फिर इस पैक को लगाएं। 30 मिनट के बाद धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,homemade hair mask

एग हेयर पैक

बालों की चमक तुरंत बढ़ाने के लिए अंडे में नारियल का तेल मिलाकर हेयर पैक बनाएं और बालों में लगाएं। इसके बाद टॉवेल को कुनकुने पानी में भिगोकर बालों को कवर कर लें। 20 मिनट बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।

beauty tips,beauty tips in hindi,hair care tips,homemade hair mask

एवोकैडो हेयर पैक

डैमेज्ड बालों को रिपेयर करने के लिए एवोकैडो को अंडे के साथ मैश करें और गीले बालों में ही अप्लाई करें। 20 मिनट के बाद धो लें। एवोकैडो मिनरल्स, विटामिन्स और एसेंशियल फैटी एसिड्स से भरपूर होता है। यह डैमेज्ड बालों को रिपेयर करके उन्हें हेल्दी बनाता है।

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। lifeberrys हिंदी इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क जरुर करें।)

ये भी पढ़े :

# सर्दियों में बेहद जरूरी हैं मॉइस्चराइजर, ऑयली स्किन के लिए घर पर ही बनाएं इन 5 तरीकों से

# कहीं आप भी तो नहीं करते हेडफोन और ईयरफोन का अधिक इस्तेमाल, नुकसान जान बढ़ जाएगी चिंता

# बुखार के बाद होने वाली कमजोरी को दूर करने के लिए आहार में शामिल करें ये 7 चीजें

# उत्तर भारत के ये 6 मंदिर बनते हैं आस्था के साथ पर्यटन का भी केंद्र, लगता हैं भक्तों का जमावड़ा

# पिंकसिटी की ये 7 जगहें दर्शाती हैं भारतीय संस्कृति और धरोहर की झलक, लें यहां की सैर का मजा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com