रूखे-बेजान बाल कम कर रहे हैं आपकी ख़ूबसूरती, इन घरेलू टिप्स से लाए उनमे जान

By: Ankur Tue, 13 Nov 2018 12:19:48

रूखे-बेजान बाल कम कर रहे हैं आपकी ख़ूबसूरती, इन घरेलू टिप्स से लाए उनमे जान

किसी भी महिला की पर्सनैलिटी को बनाने में उसके बालों का बड़ा महत्व होता हैं। वहीँ अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं तो यह आपकी ख़ूबसूरती को कम करने का काम करते हैं। इसके लिए महिलाऐं बाजार में आने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जो कि केमिकल युक्त होने के कारण हानिकारक भी होते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपके रूखे-बेजान बालों को आसानी से सॉफ्ट बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन घरेलू टिप्स के बारे में।

remedies for dry hair,hair care tips,beauty tips,home remedies,coconut oil,apple side vinegar,curd ,एवोकाडो, एग शैंपू, कोकोनट ऑयल, एप्पल साइडर विनेगर, दही, बालों की देखभाल, घरेलू नुस्खे, बालों के रूखेपन से छुटकारा

* एवोकाडो

एवोकाडो को मैश करके 1 अंडे में मिक्स कर लें और इसे गीले बालों में लगा लें। फिर 20 मिनट बाद बाल धो लें। यह उपाय सप्ताह में एक बार करें। एवोकाडो विटामिन्स, मिनरल्स और एसैंशियल फैटी एसिड्स से भरपूर होता है जो बालों की खोई चमक लौटाने में मदद करता है।

remedies for dry hair,hair care tips,beauty tips,home remedies,coconut oil,apple side vinegar,curd ,एवोकाडो, एग शैंपू, कोकोनट ऑयल, एप्पल साइडर विनेगर, दही, बालों की देखभाल, घरेलू नुस्खे, बालों के रूखेपन से छुटकारा

* एग शैंपू

थोड़े से शैंपू में 1 अंडा मिलाकर बालों में लगाएं और 5 मिनट बाद बालों को धो लें। अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों को हैल्दी व शाइनी बनाता है।

remedies for dry hair,hair care tips,beauty tips,home remedies,coconut oil,apple side vinegar,curd ,एवोकाडो, एग शैंपू, कोकोनट ऑयल, एप्पल साइडर विनेगर, दही, बालों की देखभाल, घरेलू नुस्खे, बालों के रूखेपन से छुटकारा

* कोकोनट ऑयल

1 बड़ा चम्मच कोकोनट ऑयल लेकर गीले बालों पर अप्लाई करें। यदि बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं तो तेल को रात भर लगा रहने दें और सुबह शैंपू कर लें। नारियल तेल बालों की भीतरी परत को पोषण देता है जिससे बाल शाइन करने लगते है।

remedies for dry hair,hair care tips,beauty tips,home remedies,coconut oil,apple side vinegar,curd ,एवोकाडो, एग शैंपू, कोकोनट ऑयल, एप्पल साइडर विनेगर, दही, बालों की देखभाल, घरेलू नुस्खे, बालों के रूखेपन से छुटकारा

* एप्पल साइडर विनेगर

आधा कप पानी में 1 बड़ा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिक्स करके गीले बालों पर लगाएं। बालों को कंघी करें और 5 मिनट बाद धो लें। विनेगर में मौजूद एसिड बालों की बाहरी परत को सील कर देता है। यह हेयर क्यूटिकल्स को क्लीन करके बालों को स्मूद करता है।

remedies for dry hair,hair care tips,beauty tips,home remedies,coconut oil,apple side vinegar,curd ,एवोकाडो, एग शैंपू, कोकोनट ऑयल, एप्पल साइडर विनेगर, दही, बालों की देखभाल, घरेलू नुस्खे, बालों के रूखेपन से छुटकारा

* दही

आधा कप दही से बालों की मसाज करें और 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से फिर ठंडे पानी से धोकर शैंपू कर लें। दहीं में मौजूद लैक्टिक एसिड बालों को क्लीन करता हैं, जबकि उसमें मौजूद फैट्स बालों को मॉश्चराइज करती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com