शिक्षा का नया आयाम बेटियां कर रही है तरक्की और बेटे हो रहे है फिसड्डी - बिहार बोर्ड के आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार

बिहार बोर्ड दसवीं के नतीजे घोषित हो गए हैं इसके बाद से इनपर सवाल उठने शुरु हो गए हैं और विवाद सामने आने लगे हैंI पहले इस बात पर विवाद हुआ कि बिहार बोर्ड के 64 फ़ीसदी छात्र परीक्षा में फेल हो गए और अब नया विवाद बिहार बोर्ड के आर्ट्स टॉपर गणेश कुमार को लेकर सामने आया हैI

बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा में उसने संगीत विषय चुना, जिसमें उसने प्रैक्टिकल के 70 में से 65 अंक हासिल किएI रिजल्ट के बाद से गणेश लापता भी बताया जा रहा था, हालांकि कुछ न्यूज़ चैनल ने उसे ढूंढ़ निकालाI जब उससे बातचीत हुई तो यह बात भी साफ हुई कि उसे संगीत का जरा भी ज्ञान नहीं.संगीत जैसे विषय में इतना ज्यादा अंक देख यह सवाल उठ रहे हैं कि कहीं गणेश कुमार फर्जी टॉपर तो नहीं?

गणेश के लापता होने के बारे में पूछा गया तो बताया कि उनके चाचा का देहांत हो गया था और वह उसी में गया थाI वहीं टॉप होने की वजह पूछी गई तो उनका कहा था, 'मेहनत के साथ लगन से पढ़ाई की और उसी मेहनत की वजह से टॉप कियाI' गणेश को संगीत की प्रायोगिक परीक्षा (प्रैक्टिकल) में 70 में 65 अंक मिले हैं, ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें संगीत का अच्छा ज्ञान होगा, लेकिन जब उनसे कुछ सवाल पूछे तो उनकी कलई खुल गईI उन्हें अंतरे और मुखड़े जैसा बैसिक ज्ञान भी नहीं थाI हलाकि जब उनसे बाकि विषयों के बारे में पूछा गया तो उसमे उनके जवाब सही थेI
Share this article