हैदराबाद (Hyderabad) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति नेरात के अंधेरे का फायदा उठाकर आवारा कुत्तेको हवस का शिकार बनाया। घटना 15 दिसंबर की रात करीब 02:25 बजे को हुई थी। डॉगी के साथअप्राकृतिक यौन संबंध बनाए जाने का वीडियो भी सामने आया है। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है। यह घटना सैयद जलाल गार्डन वेस्ट मेरेडपल्ली में हुई थी। घटना का जो CCTV सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि आरोपी व्यक्ति आवारा कुत्ते के साथ किस तरह घिनौनी हरकत को अंजाम दे रहा है।
आरोपी फूल बेचने का काम काम करता है और उसका नाम यादी है स्थानीय लोगों ने आरोपी यादी के खिलाफमेरेडपल्ली पुलिस थाने में शिकायत की है। लोगों का कहना है कि जिस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया, वहपहले भी इसी तरह की घिनौनी हरकत कर चुका है।
मेरेडपल्ली पुलिस थाने के इंस्पेक्टर का कहना है किआवारा कुत्ते के साथ अप्राकृतिक सेक्स किए जाने की शिकायत मिली है। हालाकि, अभी तक इस मामले में कोई स्थानीय लोगों ने आरोपी यादी के खिलाफमेरेडपल्ली पुलिस थाने में शिकायत की है। यदि एफआईआर दर्ज कराई जाती है, तो आगे की कार्रवाई कीजाएगी।