महाराष्ट्र ने दिखाई दिया दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह वाला जहरीला सांप, किया गया रेस्क्यू

By: Ankur Tue, 11 Aug 2020 5:33:53

महाराष्ट्र ने दिखाई दिया दुर्लभ प्रजाति का दो मुंह वाला जहरीला सांप, किया गया रेस्क्यू

बरसात के इस मौसम में अक्सर पानी के जानवर दिखाई देने लगते हैं जिनमें से एक हैं सांप। कुछ सांप सामान्य होते हैं तो कुछ जहरीले। ऐसे में महाराष्ट्र के कल्याण में गुरुवार को एक अनोखा और दुर्लभ प्रजाति का सांप देखने को मिला हैं जो कि दो मुंह वाला हैं। यह सांप इतना जहरीला बताया जाता हैं कि इसके कांटने से पलभर में जान चली जाती हैं। जुड़वा सिर वाले इस सांप की लंबाई 11 सेंटीमीटर है। यह सांप भारत में पाए जाने वाले विषैले सांपों की प्रजातियों में से एक है।

कल्याण निवासी डिंपल शाह ने जब इस जुड़वां सिर वाले सांप को देखा, तो वॉर रेस्क्यू फाउंडेशन को इस बात की सूचना दी। फाउंडेशन के दो बचाव दल तब दुर्लभ सांप को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे।

weird news,weird incident,most venomous snake,two headed snake,maharashtra ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, जहरीला सांप, दो मुंह वाला सांप, महाराष्ट्र

भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने सांप का यह वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर किया है। नंदा ने क्लिप साझा करते हुए लिखा कि 'महाराष्ट्र में दो मुंह वाले रसेल वाइपर को रेस्क्यू किया गया। असमान्य दिखने की वजह से जंगल में जीवित रहने की उम्मीद कम है। रसेल वाइपर सबसे जहरीले सांपों की तुलना में कहीं अधिक खतरनाक होते हैं, क्योंकि यह आपको तब भी परेशान करता है जब आप शुरुआती काटने से बचे हो।'

दो सिर वाले सांप बहुत ही दुर्लभ होते हैं। इस सांप का रेस्क्यू कर परेल के हाफकीन इंस्टीट्यूट को सौंप दिया गया। इस साल मई में भी ओडिशा में दो सिर वाला एक वॉल्फ स्नेक पाया गया था।

बता दें कि दो मुंह वाले सांप की तस्करी के भी कई मामले सामने आए हैं। ऐसा कहा जाता है कि इसको खाने से शारीरिक क्षमता में इजाफा होता है और कई बीमारियों में लाभ मिलता है, लेकिन यह एक अंधविश्वास के सिवाय कुछ भी नहीं है। कुछ लोग तो इसे सौभाग्यशाली मानकर खरीदते हैं ताकि उनकी किस्मत खुल जाए।

ये भी पढ़े :

# यहां बिना कपड़ों के 5 दिन बिताती हैं नई दुल्हन, वजह हैरान करने वाली

# टमाटर के ख़िलाफ़ भी हुआ है मुक़दमा, किस्से ऐसे रोचक जो कर देंगे आपको भी हैरान

# आखिर क्यों एक सब्जी वाले पर मेहरबान हुई मुंबई की जनता, मिली लाखों की मदद

# आखिर क्यों ट्विटर पर PAYTM ने नाम बदल किया 'BINOD', जानकर रह जाएंगे हैरान

# ये है दुनिया का सबसे महंगा मास्क, जड़े है हीरे, जानें कीमत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com