8 फीट की लंबाई, 160 किलो का वजन, जब नीलामी के उतरा तो देखते रह गए लोग

By: Pinki Sat, 01 Aug 2020 1:58:43

8 फीट की लंबाई, 160 किलो का वजन, जब नीलामी के उतरा तो देखते रह गए लोग

आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ ईद-उल-अज़हा (Eid al-Adha) यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है। हालांकि इस बार कोरोना संकट ने इसकी चमक थोड़ी फीकी कर दी है। बकरीद के दिन बकरों की कुर्बानी देने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। वैसे तो बकरीद पर कई बकरे अपनी खूबियों के लिए चर्चा का विषय बनते हैं, लेकिन इस बार जो बकरा सुर्खियों में आाया है। उसका वजन भी ज्यादा है और हाइट भी इंसान के बराबर है। बकरे की लंबाई 8 फीट और यह अपनी गर्दन को 10 फीट की ऊंचाई तक ले जा सकता है। इस बकरे की लंबाई और वजन जितना खास है, उतनी ही खास है इसकी डायट। बकरे की डायट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ये फलों का शौकीन है और ताजी सब्जियां भी बड़े ही चाव से खाता है। इस बकरे का वजन 160 किलो है। तोतापारी व जमनापारी क्रास नस्ल का यह बकरा दिखने में जितना खास है उतनी ही इसकी खूबियां हैं।

chhattisgarh,celebration of bakra eid,8 feet bakra,weird news , छत्तीसगढ़, बकरीद

ये खास तरह का बकरा है छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का। बकरीद के दिन कुर्बानी के लिए यह खास बकरा पंजाब के भिलाई से छत्तीसगढ़ में लाया गया है। जब ये बकरा वहां पर पहुंचा तो लोगों को हुजूम इसे देखने के लिए उमड़ पड़ा। इस बकरे को नीलामी में जीतकर लाने वाले शख्स का नाम अहमद उर्फ लाल बहादुर फरीद नगर का रहने वाला है। इस बकरे के बारे में जानकारी देते हुए अहमद से बताया कि उन्होंने इसे पंजाब से खरीदा है। इसकी कीमत 1.53 लाख रुपये है और इसे पंजाब से छत्तीसगढ़ लाने में 23 हजार का खर्च आया है।

chhattisgarh,celebration of bakra eid,8 feet bakra,weird news , छत्तीसगढ़, बकरीद

बता दे, इस बार लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के गाइडनलाइन के अनुसार बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। बकरीद के लिए शहर में कुर्बानी के लिए एक से बढ़कर एक बकरे आए। अलग-अलग नस्ल के इन बकरों की कीमत भी हैरान करने वाली होती है। लिहाजा खरीदार बाहर न जाकर घर बैठे-बैठे ऑनलाइन बकरे खरीददारी की।

ये भी पढ़े :

# सरकार से कोरोना के नाम पर वसूली कर शख्स ले आया चमचमाती लेम्बोर्गिनी

# जींस में घुसे जहरीले सांप से जान बचाने के लिए रातभर खंभे को पकड़कर खड़ा रहा शख्स

# आखिर क्यों बनाया जाता हैं यहां हर किसी के द्वारा पत्थर का टावर

# आखिर कैसे यह महिला एक ही रात में बन गई 24,000 करोड़ की मालकिन

# मंगल ग्रह पर अब नासा कर रहा ड्रोन हेलीकॉप्टर भेजने की तैयारी, मिशन से जुड़ा हैं भारत का भी नाता

# शख्स के घर पहुंची दो थानों की पुलिस, कारण बना प्रेमिका का फोन ना उठाना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com