ये कूड़ा भी है बड़े काम की चीज़

By: Megha Wed, 28 June 2017 4:38:18

ये कूड़ा भी है बड़े काम की चीज़

घर मे ऐसे कई तरह के बेकार के सामान होते है जिन्हें हम फालतू सामान समझकर फेकं देते है लेकिन इन मे कई ऐसी चीज़े होती है जो हमारे घर को सुंदर बनाने मे काफी सहायक होती है. इन चीजों को फेकने की बजाये इनका लुक ही बदलकर इन्हें घर की सजावट करने मे लिया जा सकता है. तो आइये जानते है इन चीजों से बने कलाक्रति के बारे मे.....

1. गमले का उपयोग

decorate you house with wastage,drum wastage,tyre wastage

बाजार से इतने महँगे गमले खरीद कर लाते हैं जो की बहुत कच्चे होते हैं एक ठोकर लगी और गमला खत्म, मगर आपको पता नही की हम कोल्ड ड्रिंक्स की खाली बोतलो पर बहुत अच्छे अच्छे फूल पौधे लगा सकते हैं और सबसे अच्छी बात हैं की यह कभी ख़राब भी नहीं होते हैं. इसे हम कही भी हैंग कर सकते हैं थोडा सा इसमें डेकोरेशन कर दे.

2. पुराने ड्रम का उपयोग

decorate you house with wastage,drum wastage,tyre wastage

घर मैं टीन का पुराना सो ड्रम पड़ा होता हैं हम उसे कभी यहाँ रखते हैं, कभी वहा और ज्यादा परेशान हो गए तो रद्दी मैं फेक देते हैं मगर हम इस ड्रम को एक बहुत अच्छा डस्टबिन बना सकते हैं. इस पर पेंट से डिजाईन बनाये और अपने घर के गार्डन पर या गेट के बहार रखे.

3. खाली डिब्बे से बनाये पक्षियों का घर

decorate you house with wastage,drum wastage,tyre wastage

घर मैं बच्चे होते हैं तो हम उनके लिए सेरेलेक्स दूध का डिब्बा लाते हैं. जब वह खली हो जाता हैं तो उसे फेक देते हैं मगर अब ऐसा नही करे, इन खाली डब्बो को रंग बिरंगे रंगों से पेंट करे और रेशमी धागे से अपने गार्डन के पेड़ पर बाँध दे, उसके अंदर कुछ अनाज के दाने डाल दे और देखे कैसे सूंदर सुंदर पंछी आपके घर की रौनक बढाते हैं.

4. पुराने पहियों का उपयोग

decorate you house with wastage,drum wastage,tyre wastage

आपके पास गाड़ी है और उसके पहिये गेराज मैं पड़े हैं तो इन पहियो से अपने बच्चॊ के लिए गार्डन पर एक झूला बना दे और फिर देखे बच्चे कितना एन्जॉय करते हैं. मनोरंजन के साथ कैसे अपना टाइम बिताते है.

5. पेटी मे गार्डन का उपयोग

decorate you house with wastage,drum wastage,tyre wastage

घर मैं कितनी बार हमारी जान पहचान के लोग आम लेकर आते हैं, जो पेटिया होती हैं उसे हम उसे फेक देते हैं बाजार से रासायनिक सब्ज़ियालेने की बजाये इन पेटियों पर खाद डालकर सब्ज़िया लगाए और रोज़ नए सब्ज़ियों का स्वाद ले.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com