अयोध्‍या / PM मोदी के लिए सुरक्षा घेरे की पहली परत बनाएंगे कोरोना से ठीक हुए 150 पुलिसवाले

By: Pinki Wed, 05 Aug 2020 08:44:14

अयोध्‍या / PM मोदी के लिए सुरक्षा घेरे की पहली परत बनाएंगे कोरोना से ठीक हुए 150 पुलिसवाले

आज दोपहर 12:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की नींव रखेंगे। मोदी लगभग 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे। इसके लिए वह सुबह 11:30 बजे अयोध्‍या के साकेत कॉलेज हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद यहां वह 150 ऐसे पुलिसवालों के सुरक्षा घेरे में रहेंगे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं। पीएम मोदी अयोध्‍या में राम मंदिर के शिलान्‍यास कार्यक्रम के साथ ही वहां करीब 3 घंटे बिताएंगे। ऐसे में वहां का प्रशासन इस बात के लिए पूरी तरह से आश्‍वस्‍त है कि पीएम मोदी की कोरोना से पूरी सुरक्षा होगी।

प्रशासन का मानना है कि विशेषज्ञों के अनुसार जो लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके होते हैं, उनमें एंटीबॉडी बन जाती हैं। इससे उन्‍हें कुछ महीनों तक बीमारी ना होने की संभावना रहती है। ऐसा ही इन पुलिसवालों के लिए जताया जा रहा है। उत्‍तर प्रदेश पुलिस के आईजी दीपक कुमार के अनुसार यह तो प्रोटोकॉल में शामिल है कि प्रधानमंत्री के सुरक्षा घेरे में स्‍वस्‍थ कर्मी लगे हों और आजकल के दौर में कोविड 19 वॉरियर्स के सिवाय और कौन स्‍वस्‍थ मिल सकता है। दीपक कुमार ने कहा कि उन्होंने 29 जुलाई को यूपी के पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी को पत्र लिखा था और विशेष अनुरोध किया कि 25 जुलाई तक 150 यूपी पुलिस के जवान कोरोना से ठीक हो चुके हैं। उन्‍हें अयोध्‍या आने दिया जाए। उनके अनुरोध को तुरंत मंजूर किया गया। कुमार ने कहा, "मेरे पास उन सभी की पूरी सूची थी और एडीजी (कानून और व्यवस्था) ने तुरंत मेरे अनुरोध को मंजूर किया।' अधिकांश कर्मी लखनऊ के हैं, हालांकि कुछ दूर के जिलों जैसे बरेली से भी हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके ये पुलिसकर्मी शहर में पीएम मोदी के लिए सुरक्षा घेरे की पहली परत बनाएंगे।

आपको बता दे, आजादी के बाद मोदी इकलौते ऐसे प्रधानमंत्री होंगे, जो इस पद पर रहते हुए रामलला के दरबार में होंगे। उनसे पहले इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी और खुद नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचे, लेकिन रामलला के दर्शन नहीं कर पाए।

3 घंटे मोदी अयोध्या में रहेंगे

09:35 बजे: प्रधानमंत्री दिल्ली से रवाना होंगे।
10:35 बजे: मोदी लखनऊ पहुंचेंगे।
11:30 बजे: प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर से अयोध्या पहुंचेंगे।
11:40 बजे: मोदी और योगी हनुमानगढ़ी जाएंगे, फिर राम जन्मभूमि परिसर जाएंगे।
12:00 बजे: मोदी राम जन्मभूमि परिसर पहुंचेंगे।
12:15 बजे: प्रधानमंत्री पारिजात का पौधा लगाएंगे।
12:30 बजे: पूजा कार्यक्रम शुरू होगा। इस दौरान शिला पूजा, भूमि पूजा और कर्मा शिला पूजा होगी।
12:44 से 12:45 बजे: 32 सेकंड के अभिजीत मुहूर्त में मुख्य पूजा होगी। मान्यता यह है कि इसी मुहूर्त में भगवान राम का जन्म हुआ था। मोदी इस दौरान 40 किलो चांदी की ईंट नींव के तौर पर रखेंगे।
2:20 बजे: मोदी अयोध्या से लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

बता दे, 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने रामलला के पक्ष में फैसला सुनाया। इसके ठीक नौ महीने बाद अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमिपूजन होने जा रहा है।

ये भी पढ़े :

# खत्म हुआ बरसों का इंतजार, आज दोपहर 12:30 बजे राम मंदिर की नींव रखेंगे PM मोदी

# मंदिर निर्माण शिलान्यास को लेकर बिहार के इस गांव में दो दिन से हो रहे हवन-यज्ञ, भगवान राम से है अनोखा रिश्ता

# मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना ने कहा - भगवान राम के आशीर्वाद से खत्म हो जाएगा कोरोना संकट

# तस्वीरों में देखें कितना भव्य होगा अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर

# राम मंदिर भूमि पूजन : स्वामी रामदेव ने कहा - कार्यक्रम में शामिल होना मेरा सौभाग्य

# राम मंदिर भूमि पूजन / यूपी के दोनों डिप्टी CM का हुआ कोरोना टेस्ट, ये रही रिपोर्ट

# अयोध्या नहीं गए मनोज तिवारी, बोले- राम मंदिर पर राजनीति खत्म होनी चाहिए

# जाने क्यों की गई भगवान राम की मूछों वाली मूर्ति की मांग?

# 5100 कलश-रामधुन में मग्न अयोध्या, एक नज़र डालिए बुधवार को राम नगरी में क्या-क्या खास होने वाला है

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com