उत्तर प्रदेश : नाले में पड़ा मिला युवती का शव, नहीं हो पाई पहचान

By: Ankur Sat, 01 Aug 2020 2:39:37

उत्तर प्रदेश : नाले में पड़ा मिला युवती का शव, नहीं हो पाई पहचान

उत्तर प्रदेश में बीते दिनों अपराध के मामले बढ़ने लगे हैं जो क प्रशासन और सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं। आए दिन कई वारदातें हो रही हैं जो आमजन में खौफ पैदा कर रही हैं। ऐसी ही सनसनी उन्नाव जिले के मौरावां थानाक्षेत्र में तब फ़ैल गई जब गुलरिहा गांव के पास गुरुवार सुबह नाले में एक युव्री का शव मिला। हांलाकि पुलिस युवती की पहचान कर पाने में विफल रही हैं और फॉरेंसिक टीम की भी मदद ली गई। स्निफर डॉग शव के आसपास सौ मीटर दायरे में चक्कर लगाता रहा।

पुलिस के मुताबिक जाहिरा तौर पर कोई चोट नजर नहीं आ रही है। एसओ राजेंद्र कुमार राजावत ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। उन्नाव-रायबरेली (गुरुबक्शगंज) मार्ग पर मौरावां थानाक्षेत्र के गांव गुलरिहा नहर पुलिया के निकट ही एक नाला है।

गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग से करीब 150 मीटर की दूरी पर नाले में युवती का शव पड़ा देखा। उसका सिर से पेट तक का हिस्सा पानी में डूबा था जबकि पैर पानी से बाहर थे। जानकारी होते ही लोगों का मजमा लग गया। एसओ निरीक्षक राजेंद्र सिंह रजावत व सीओ पुरवा रमेशचंद्र प्रलयंकर मौके पर पहुंचे और भीड़ को दूर किया। ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि बलबीर सिंह की मौजूदगी में शव को नाले से बाहर निकाला गया। मृतका की उम्र करीब बीस वर्ष, रंग सांवला है। वह काले रंग का सलवार-कुर्ता पहने है। उसके दोनों हाथ और पैर में मेहंदी लगी है। मेहंदी में अंग्रेजी में केआर लिखा है। आसपास के कई गांव के लोगों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।

news,latets news,crime news,uttar pradesh news,girl killing,dead body in drain ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, क्राइम न्यूज़, उत्तर प्रदेश न्यूज़, लड़की की हत्या, लामे में मिली लाश

शव पानी में पड़ा होने से चोट का कोई निशान नजर नहीं आ रहा है। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। टीम ने 100 मीटर के दायरे में छानबीन की हालांकि कोई खास सुराग नहीं मिला। स्निफर डॉग भी शव के आसपास ही भटकता रहा।

मौरावां थाना एसओ ने बताया कि शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के जिलों की पुलिस को भी सोशल मीडिया के जरिए फोटो भेजकर पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया गया। पहचान न होने पर 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। घटना की जांच में सर्विलांस टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है।

शव की पहचान कराने के लिए पुलिस ने आधार कार्ड का भी सहारा लेने का प्रयास किया लेकिन शव पानी में पड़े होने व अंगुलियों की त्वचा फूल जाने से अंगुलियों के निशान स्पष्ट न होने से पुलिस का यह प्रयास भी विफल रहा।

युवती का शव जिस स्थान पर मिला है वहां से रायबरेली जिला महज चार किमी दूर है। पुलिस को शक है कि शव को रात के अंधेरे में रायबरेली जिले से लाकर यहां फेंका गया है। घटना स्थल से गुलरिहा पुलिस चौकी महज डेढ़ किमी दूर है। जबकि उन्नाव जिला मुख्यालय से दूरी 60 किमी है। वहां से पुरवा कस्बा 32 किमी और मौरावां कस्बा 16 किमी दूर है।

ये भी पढ़े :

# आंध्र प्रदेश : राज्यपाल ने दी प्रदेश में तीन राजधानी वाले विधेयक को मंजूरी

# आज हुआ इस नियम में बड़ा बदलाव, नौकरी करने वालों की सैलरी पर पड़ेगा असर

# अनुच्छेद 370 हटने के विरोध में पाकिस्तान मना रहा वैश्विक स्तर पर मातम, कश्मीर हाइवे का नाम बदल किया श्रीनगर हाइवे

# कानून-व्यवस्था पर सवाल, पुलिस के सामने गुंडागर्दी, गोमांस के शक में कुछ लोगों ने युवक को हथौड़े से पीटा

# राजस्थान / 563 नए मरीज मिले; कुल संक्रमित 42646, एक्टिव केस 11979

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com