कोझिकोड में रनवे पर एयर इंडिया का विमान क्रैश, दो हिस्सों में टूटा, 189 यात्री थे सवार, दोनों पायलटों की हुई मौत

By: Pinki Fri, 07 Aug 2020 9:44:23

कोझिकोड में रनवे पर एयर इंडिया का विमान क्रैश, दो हिस्सों में टूटा, 189 यात्री थे सवार, दोनों पायलटों की हुई मौत

केरल के कोझिकोड में शुक्रवार को बड़ा विमान हादसा हो गया। कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान विमान रनवे पर फिसला और हादसा हो गया। यह विमान दुबई से कोझिकोड आ रहा था। बताया जा रहा है कि इस विमान में 189 यात्री सवार थे और 6 क्रू मेंबर थे। इनमें 128 पुरुष, 46 महिला, 10 बच्चे और 7 क्रू मेंबर शामिल थे। इस बीच, केंद्रीय मंत्री वी. मुरलीधरन के मुताबिक, विमान के दोनों पायलेट्स इस दुर्घटना में मारे गए हैं।

केरल की कोंदोत्ती पुलिस के अनुसार आज शाम पौने 8 बजे विमान हादसे का शिकार हुआ है। कोझिकोड में विमान हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। फिलहाल कितने लोग हताहत हुए हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। हादसे में प्लेन के दो टुकड़ें हो गए।

केरल के कोझिकोड में विमान हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया। बोले- NDRF को जल्द से जल्द घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया है।

35 घायलों को विमान से निकाला गया

इस हादसे के बाद केरल पुलिस का कहना है कि अब तक 35 घायलों को विमान से निकाला गया है और विभिन्न स्थानीय अस्पतालों में एडमिट कराया गया है। बाकि लोगों को खोजने का काम जारी है।

हादसे के बाद राहत और बचाव के लिए टीमें पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड और ऐम्बुलेंस की गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइट की उड़ान संख्या IX1344 है। यह प्लेन दुबई से शाम के 4 बजकर 45 मिनट पर उड़ा था। जानकारी के मुताबिक, शाम को 7 बजकर 41 मिनट पर लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से फिसलकर घाटी में जा गिरा। फिलहाल घायलों और मृतकों की संख्या के बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारी बारिश के कारण रनवे पर जलभराव हो गया था, इसी वजह से प्लेन रनवे से आगे निकल गया और लगभग 30 फीट गहरी खाई में जा गिरा। प्लेन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और इसके दो हिस्से हो गए हैं।

सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने बताया कि हमारे कर्मी बचाव कार्य में सहायता कर रहे हैं। हमारे पास अभी तक हताहतों की संख्या नहीं है लेकिन हमारे कर्मी विमान में सवार यात्रियों को निकालने में मदद कर रहे हैं। वहीं हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) भी जारी किए गए हैं।

विमान हादस के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पुलिस और अग्निशमन बल को निर्देश दिया है कि वह कारिपुर में कोझिकोड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CCJ) में विमान दुर्घटना के मद्देनजर तत्काल कार्रवाई करें। अधिकारियों को बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com