पाली : तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 883 मामलों के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान, 6 की हुई मौत

By: Ankur Tue, 04 May 2021 11:26:45

पाली : तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 883 मामलों के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान, 6 की हुई मौत

काेराेना की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं और संक्रमितों के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पाली में स्थिति भयावह हो गई हैं और 883 मामलों के साथ प्रदेश में तीसरा स्थान रहा हैं। जबकि काेराेना संक्रमित 6 मरीजाें की माैत हुई। साेमवार काे 191 मरीज स्वस्थ हाेकर लाैटे। चिकित्सा विभाग की टीम ने साेमवार काे 638 लाेगाें के सैंपल लिए। मारवाड़ जंक्शन स्थित एसडीएम ऑफिस में एक साथ 9 कर्मचारियाें की रिपाेर्ट पाॅजिटिव आई। खारड़ा स्वास्थ्य केंद्र में डाॅक्टर और नर्सिंग स्टाफ के काेराेना पाॅजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य केंद्र काे बंद कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार जिले में अब तक कोरोना के 24464 मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 17204 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 7260 पहुंच गया है। जिले में अब तक कोरोना के 248717 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। जिले में कोरोना से अब तक 264 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। साेमवार को रिकवरी रेट 1.82 प्रतिशत की गिरावट के साथ 70.32 पर पहुंच गई, जो रविवार को 72.14 थी। जिले में रायपुर, मारवाड़ जंक्शन, रानी, मूसालिया और पाली शहर में नया गांव व मंडिया रोड में काेराेना से माैतें हुई।

राजस्थान में कोरोना : मिले 17,296 नए संक्रमित और गई 154 की जान, 11,949 पीड़ित हुए स्वस्थ

कोरोना का कहर राजस्थान की जनता को सता रहा हैं और जैसे-जैसे दिन बढ़ रहे गई संक्रमण की डर में भी इजाफा होता जा रहा हैं। राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 17,296 नए संक्रमित मिले है, जबकि 154 लोगों की मौत हो गई। राजस्थान में कोरोना के केस रविवार की तुलना में भले ही 1002 कम आए हो, लेकिन इसके पीछे कारण सैंपल की जांच कम है। प्रदेश में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी के बीच एक्टिव केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्तमान में एक लाख 94,371 एक्टिव केस हैं। इसी बीच, 24 घंटे में 17,296 संक्रमित मिले और 154 की मौत हो गई। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या छह लाख 51 हजार 247 हो गई। कुल मृतकों का आंकड़ा 4712 है। उपचार के बाद 11,949 पीड़ित सोमवार को स्वस्थ हो गए।

Corona India: कोरोना से राहत के संकेत, लगातार तीसरे दिन नए मामलों में आई कमी

अप्रैल में तेजी से बढ़ते कोरोना के कदम अब मई में थमने लगे है। दिल्ली, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत कुछ राज्यों में रोजाना मिलने वाले मरीजों में या तो गिरावट आई है या फिर इनमें स्थिरता आ गई है। सोमवार को लगातार तीसरे दिन नए मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज हुई है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 3.55 लाख लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, पहली बार भारत में एक दिन के अंदर रिकॉर्ड 3.18 लाख लोग रिकवर हुए हैं। 30 अप्रैल को एक दिन में रिकॉर्ड 4.02 लाख मरीजों मिले थे। इसके बाद शनिवार को 3.92 लाख और रविवार को 3.70 लाख केस मिले थे। रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है। 2 मई को यह 78% था। 3 मई को 82% हो गया। सोमवार को देश में 3436 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई। ये लगातार 6वां दिन था जब 3 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। पूरे हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस हफ्ते मौतों की संख्या में 41% का इजाफा दर्ज हुआ है। हालात ये है कि देश की राजधानी दिल्ली में हर 3 मिनट में एक मौत हो रही है। यहां सोमवार को 448 लोगों ने जान गंवा दी।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान में लगातार बढ़ रही संक्रमण की दर, मिले 17,296 नए संक्रमित और गई 154 की जान

# Rajasthan: जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा के बाद अब पाली, सीकर में बिगड़ने लगे हालात; कोरोना से 64 लोगों की हुई मौत

# राजस्थान: जयपुर में ऑक्सीजन नहीं मिलने से एक निजी अस्पताल में मचा हड़कप, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

# दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कुछ हद तक काबू में, लेकिन मौत के आंकड़े अभी भी डरा रहे

# जयपुर : मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस की कारवाई, गिरफ्तार हुए दो सटोरिए, 14 मोबाइल बरामद

# धौलपुर : सोशल डिस्टेंसिंग की अपील करने वाली पुलिस की बड़ी लापरवाही, रैली की तरह निकाला फ्लैग मार्च

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com