रक्षाबंधन स्पेशल : मीठे में आजमाए सेहत और स्वाद से भरपूर 'लौकी की बर्फी' #Recipe

By: Ankur Sun, 22 Aug 2021 10:18:40

रक्षाबंधन स्पेशल : मीठे में आजमाए सेहत और स्वाद से भरपूर 'लौकी की बर्फी' #Recipe

रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) का पावन पर्व इस कोरोनाकाल में आ रहा हैं। ऐसे में बाजार से मीठा लाने की बजाय घर पर ही बनाया जा रहा हैं। इसलिए आज हम आपके लिए सेहत और स्वाद से भरपूर 'लौकी की बर्फी' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। यह आपके रक्षाबंधन को स्पेशल बनाने का काम करेगी। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- कंडेन्स मिल्क 500 ग्राम
- मिल्क मेड
- बादाम फ्लैक्स एक चौथाई कप
- घी दो से तीन चम्मच
- दूध आधा कप
- इलाइची पाउडर
- छह से सात बारीक कटे पिस्ते

lauki barfi recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,rakhi special ,लौकी बर्फी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, रक्षाबंधन स्पेशल

बनाने की विधि

- सबसे पहले लौकी को छिल लें और ढाई से तीन इंच के टुकड़ों में काट लें। बीज वाले गुदे का इस्तेमाल न करें। इसके बाद लौकी को कद्दूकस कर लें और छलनी में डालकर निचोड़ कर इसका पानी अलग कर लें।

- इसके बाद आपने एक पैन में आधा कप दूध डालना है और लौकी को 5 से 6 मिनट मध्यम आंच में पकने देना है। 5 मिनट बाद इसको हल्का घुमा लें और फिर 3 से 4 मिनट तक पकने दें। जह यह थोड़ी नरम हो जाए तो दो चम्मच घी डाल दें। अब आपने कंडेन्स मिल्क को इसमें मिक्स कर देना है। घी डालने के बाद आंच को तेज कर दें और 7 मिनट तक इसे पकाएं। इसे आपने गाढ़ा होने तक पकाना है। फिर इसमें इलाइची पाउडर और बादाम फ्लेक्स डाल दें। जब ये हल्का गाढ़ा होना शुरू हो जाए तो आंच को मध्यम कर दें और अच्छी तरह गाढ़ा होने तक पकाएं।

- मिश्रण को खोये जैसा गाढ़ा होते ही गैस को बंद कर दें। इसके बाद एक प्लेट पर अच्छी तरह से घी लगाएं। अब बर्फी के मिश्रण को प्लेट में डालकर इसको कुछ देर जमने के लिए रख दें। बर्फी के ऊपर बादाम प्लेक्स और बारीक पिस्ते डाल दें। एक से दो घंटे में बर्फी जमकर तैयार हो जाएगी।

- अब आप इसे मनचाहे तरीके से टुकड़ों में काट लें। अगर प्लेट से बर्फी के टुकड़े निकालने में दिक्कत हो रही है तो आप बर्फी की प्लेट को हल्का सा गरम कर सकती हैं। आप इस बर्फी को फ्रिज में रखने के बाद कई दिनों तक इसका सेवन कर सकती हैं।

ये भी पढ़े :

# शरीर की इम्युनिटी बढ़ाएगी यह ऑरेंज बूस्ट ड्रिंक #Recipe

# बकरीद स्पेशल : मटन सीख कबाब के स्वाद से बनाए सभी को दिवाना #Recipe

# रक्षाबंधन स्पेशल : मीठे में इस बार बनाए वॉलनट पुडिंग केक #Recipe

# रक्षाबंधन स्पेशल : रिश्तों में मिठास घोलेगी ब्रेड चमचम #Recipe

# घर बैठे-बैठे लें पोटैटो चीज़ क्रोकेट्स का मजेदार स्वाद #Recipe

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com