ब्यूटी टिप्स : चेहरे को स्टीम देकर छुटकारा पाए SKIN की इन समस्याओं से

By: Kratika Fri, 17 Nov 2017 5:40:56

ब्यूटी टिप्स : चेहरे को स्टीम देकर छुटकारा पाए SKIN की इन समस्याओं से

चेहरे को स्टीम देना बहुत ही फायदेमंद होता है । भाप हमारी बॉडी में जाकर गर्मी पैदा करती है और शरीर में मौजूद खराब बैक्टीरिया खत्म करदेती है । इससे हेल्थ संबंधी की प्रॉबल्म भी दूर तो होती है साथ ही भाप लेने के कई ब्यूटी फायदे भी है, जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे। लेकिन उससे पहले ये जान ले की इसे इस्तेमाल कैसे करे-

एक बर्तन में 3 या 4 गिलास पानी डालकर ढ़ंक दें। इसे 5 से 8 मिनट तक गर्म होने दें। फिर सिर पर टॉवल डालकर उस पानी की भाप लें। हफ्ते में 3-4 बार ऐसा करें।

steam,beauty benefits,beauty tips,skin care,beauty tips,skin care tips

ड्राई स्किन
सर्दियों में गर्म पानी की भाप जरूर लें क्योंकि इस मौसम में ड्राई स्किन की प्रॉबल्म बहुत से लोगों को होती है। ऐसे में स्टीम लेने से ड्राई स्किन की समस्या से राहत मिलती है।

स्किन ग्लो
हफ्ते में 3-4 बार स्टीम जरूर लें। इससे स्किन में मौजूद डेड सेल्स दूर होंगे और चेहरे पर ग्लो आएगा।

पिंपल्स दूर

चेहरे पर गंदगी होने के कारण पिंपल्स निकल आते है। ऐसे में हफ्ते में 3-4 बार गर्म पानी की भाप जरूर लें। इससे चेहरे पर मौजूद सारी गंदगी निकलेगी और पिंपल्स की समस्या दूर होगी।

ब्लैकहैड्स
ब्लैकहैड्स से परेशान है तो गर्म पानी की भाप लें। इसके बाद चेहरे पर स्क्रब करें। ऐसा करने से ब्लैकहैड्स दूर होते है।

चेहरे के बैक्टीरिया

भाप लेने से चेहरे की गंदगी तो निकलती ही है साथ चेहरे पर मौजूद खराब बैक्टीरिया भी गायब हो जाती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com