पोर्न देखने की लत बन रही है परेशानी का कारण, इन तरीकों से करें अपने पार्टनर की मदद

By: Ankur Tue, 09 Oct 2018 5:27:48

पोर्न देखने की लत बन रही है परेशानी का कारण, इन तरीकों से करें अपने पार्टनर की मदद

आज के समय में पोर्नोग्राफी देखने का शौक इतना बढ़ गया है कि दोनों पार्टनर मिलकर एकसाथ पोर्न देखते हैं। हांलाकि पोर्नोग्राफी देखने में कुछ गलत नहीं हैं, लेकिन इसकी लत आपके रिश्तों में दूरियां ला सकती हैं और मानसिक परेशानियाँ भी कड़ी हो जाती हैं। अगर आपके पार्टनर को भी पोर्नोग्राफी देखने की लत लग चुकी हैं, तो आप हमारे द्वारा बताए जा रहे इन टिप्स की मदद से इस लत का इलाज निकाल सकती हैं।तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

* बातचीत करें

किसी भी समस्या से निजात पाने का सबसे जरूरी तरीका है संवाद का। संवाद से बहुत सारी समस्याओं का समाधान हो जाता है। इसमें पोर्न की लत भी शामिल है। अगर पार्टनर को पोर्न की लत पड़ गई है, तो उस पर झगड़ने और मुद्दा बनाने की बजाए उस पर खुलकर बातचीत करें।

* एक्ट करें

कई बार व्यस्तता के कारण खत्म हो रही सेक्सलाइफ के विकल्प के तौर पर लोग पोर्न के एडिक्ट हो जाते हैं। इसलिए हर जिम्मेदारी की तरह कपल लाइफ के लिए भी समय निकालें। पोर्न देखने की बजाए अपने रिश्ते को एन्ज्वॉय करना हमेशा आनंददायक होता है। सेक्स मीडिया नहीं है, बल्कि यह जीवन का हिस्सा है। इसे अपनी लाइफ में स्थान दें।

tips to get rid of porn habit,porn addiction,tips to safe from porn addiction ,पोर्न की लत, पोर्न की लत से छुटकारा, पोर्नोग्राफी का शौक

* समझें रिश्ते की जरूरत

सेक्स एडिक्ट कपल्स को उन चीजों पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है जो उनके निजी रिश्ते में नजरअंदाज की जा रही है। ऐसे लोग अपनी जरूरतों को सही तरीके से समझ नहीं पाते। ऐसे में आपकी जिम्मेदारी ज्यादा बढ़ जाती है। रिश्ते की जरूरत को समझें और उसी के अनुसार एक्ट करें।

* शेयरिंग

शेयरिंग एक अच्छी आदत है। सेक्स लाइफ में भी यह लागू होती है। सेक्स को लेकर अपनी फेंटेंसी और इच्छाएं पार्टनर के साथ शेयर करें। इसी तरह उनकी इच्छाओं को भी समझने की कोशिश करें। अपने पार्टनर से पोर्न देखने की आदत को छुपाना या अपनी सेक्स इच्छाओं को छुपाकर रखना, आपके प्यार भरे रिश्ते को खराब कर सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर से अपनी पसंद और नापसंद जरूर शेयर करें।

* रियल सेक्स पर करें बात


अगर आपके आसपास ऐसे दोस्त हैं, जिनसे आप सेक्स पर बात करने में कम्फर्टेबल फील करते हैं, तो पोर्न वीडियो देखने की बजाए रियल सेक्स पर बात करें। पोर्नोग्राफी की वजह से अकसर इंसान हर महिला या पुरुष को पोर्न स्टार की तरह देखने लगता है। इस बातचीत से रियल सेक्स को समझने में मदद मिलेगी।

* अकेला न छोड़ें

अकेले रहने वाले अक्सर इस नजरिए के साथ जीने लगते हैं कि वो जो चाहें कर सकते हैं। और इसी में शामिल हो जाता है जरुरत से ज्यादा पॉर्न देखना। टाइम शेडयूल ऐसा बनाएं कि खाली समय में दोनों एक-दूसरे के साथ हों। देर रात तक अकेला रहना भी पोर्न देखने का एक कारण हो सकता है।

* नए शौक विकसित करें

जब इंसान के पास कोई दिलचस्प या ज्यादा लाभकारी काम करने को नहीं होता तभी वो पॉर्न जैसी चीजों की तरफ आकर्षित होता है। इसलिए नए शौक विकसित करें और पार्टनर को भी उसमें शामिल करें। कुछ आउटडोर एक्टिविटी या सोशल लाइफ को भी अपनी पर्सनल लाइफ का हिस्सा बनाएं। म्यूजिक, डांस, आर्ट, थियेटर भावनाओं को मांझने का काम करते हैं। इन्हें लाइफ में शामिल कर असल जिंदगी का आनंद लिया जा सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com